उधारकर्ता संस्थाओं के लिए आवश्यक राष्ट्रीय भवन निर्माण कोड (एनबीसी) के विनिर्देशों का पालन
आरबीआई/2005-06/407
बैंपविवि.बीपी. बीसी. 1711/08.12.14/2005-06
12 जून 2006
22 ज्येष्ठ 1928 (शक)
अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
|
महोदय उधारकर्ता संस्थाओं के लिए आवश्यक राष्ट्रीय भवन निर्माण कोड (एनबीसी) के विनिर्देशों का पालन देश भर में भवन निर्माण की गतिविधियों को विनियमित करने के लिए दिशानिर्देश प्रदान करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने एक व्यापक भवन निर्माण कोड अर्थात् भारतीय राष्ट्रीय भवन निर्माण कोड (एनबीसी) 2005 तैयार किया है — इस कोड में सुरक्षित और व्यवस्थित भवन निर्माण तथा विकास से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं, जैसे - प्रशासनिक विनियम, विकास नियंत्रण नियम और भवन की सामान्य अपेक्षाएं; आग से सुरक्षा की अपेक्षाएं; सामग्री, ढांचे की डिज़ाइन और भवन निर्माण (सुरक्षा सहित) के संबंध में शर्तें तथा भवन निर्माण और प्लंबिंग सेवाएं —
2. विशेषकर प्राकृतिक विपत्ति में भवनों की सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए एनबीसी का पालन करना उपयुक्त होगा — बैंक के बोर्ड अपनी ऋण नीतियों में इस पहलू को शामिल करने पर विचार करें —
3. एनबीसी के बारे में अधिक जानकारी भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट (www.bis.org.in) से प्राप्त की जा सकती है —
भवदीय (प्रशांत सरन) प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: