अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों तथा एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दरें
आरबीआइ/2008-09/230
बैंपविवि. डीआइआर. बीसी. 64/13.03.00/2008-09
15 अक्तूबर 2008
23 आश्विन 1930 (शक)
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय
अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों तथा एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दरें
अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें
कृपया अनिवासी (विदेशी) (एनआरई) खातों में धारित जमाराशियों पर ब्याज दरों से संबंधित 16 सितंबर 2008 के हमारे परिपत्र बैंपविवि. सं. डीआइआर. बीसी. 44/13.03.00/2006-07 का पैरा 1 देखें ।समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि 15 अक्तूबर 2008 को भारत में कारोबार की समाप्ति से अगली सूचना तक अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) मीयादी जमाराशियों पर ब्याज दरें निम्नानुसार होंगी :
एक से तीन वर्ष तक की परिपक्वता अवधि की नयी अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) मीयादी जमाराशियों पर ब्याज दरें पिछले महीने के अंतिम कार्य दिवस को अमरीकी डालर के लिए तदनुरूप परिपक्वता अवधि पर लागू लाइबोर/स्वैप दरों से 100 आधार अंकों से अधिक नहीं होनी चाहिए (जबकि 16 सितंबर 2008 को कारोबार की समाप्ति से लाइबोर/स्वैप दरों से 50 आधार अंक अधिक दरें लागू थी)। उपर्युक्त के अनुसार तीन वर्ष तक की जमाराशियों के लिए निर्धारित की गयी ब्याज दरें, तीन वर्ष से अधिक की परिपक्वता अवधि की स्थिति में भी लागू हेंगी। ब्याज दरों में परिवर्तन उन एनआरई जमाराशियों पर भी लागू होगा, जिन्हें वर्तमान परिपक्वता अवधि के बाद नवीकृत किया जाएगा।
2. एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज की दरें
कृपया एफसीएनआर (बी) खातों में धारित जमाराशियों पर ब्याज की दरों पर 16 सितंबर 2008 के हमारे परिपत्र का पैराग्राफ 2 देखें । इसकी समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 15 अक्तूबर 2008 को भारत में कारोबार की समाप्ति से अगली सूचना तक एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज की दरें निम्नानुसार होंगी :
15 अक्तूबर 2008 को भारत में कारोबार की समाप्ति से संविदाकृत सभी परिपक्वता अवधियों की एफसीएनआर (बी) जमाराशियों के संबंध में ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/तदनुरूप परिपक्वता अवधियों के लिए लागू लाइबोर/स्वैप दरों से 25 आधार अंक अधिक की उच्चतम दर के भीतर किया जाएगा (जबकि 16 सितंबर 2008 को कारोबार की समाप्ति से लाइबोर /स्वैप दरों से 25 आधार अंक कम दरें लागू थीं)।अस्थायी दर वाली जमाराशियों पर ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/परिपक्वता अवधि पर लागू स्वैप दरों से 25 आधार अंक अधिक की उच्चतम सीमा के भीतर किया जाएगा। अस्थायी दर जमाराशियों के लिए ब्याज पुनर्निर्धारण अवधि 6 महीने होगी।
4. हमारे समय-समय पर संशोधित 1 जुलाई 2008 के मास्टर परिपत्रों बैंपविवि. डीआइआर. बीसी. 15/13.03.00/2008-09 तथा बीसी. 16/13.03.00/2008-09 में निहित अन्य अनुदेश अपरिवर्तित रहेंगे । 15 अत्तूंबर 2008 का संशोधनकारी निदेश बैंपविवि. सं. डीआइआर. बीसी. 63/13.03.00/2008-09 संलग्न है ।
भवदीय
(पी. विजय भास्कर)
मुख्य महाप्रबंधक
बैंपव्ावि. डीआइआर. बीसी. 63/13.03.00/2008-09
15 अक्तूबर 2008
23 आश्विन 1930 (शक)
अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों तथा एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज की दरें
बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा अनिवासी (विदेशी) (एनआरई) खातों तथा एफसीएनआर (बी) खातों में धारित जमाराशियों पर ब्याज की दरों पर 16 सितंबर 2008 के निदेश बैंपविवि. सं. डीआइआर. बीसी. 43ए/13.03.00/2006-07 में संशोधन करते हुए इस बात से संतुष्ट होकर कि ऐसा करना जनहित में आवश्यक तथा समयोचित है, भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्वारा निदेश देता है कि अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों तथा एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज की दरें निम्नानुसार होंगी :
अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर लागू ब्याज की दरें
"15 अक्तूबर 2008 को कारोबार की समाप्ति से एक से तीन वर्ष तक की परिपक्वता अवधि की नयी अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) मीयादी जमाराशियों पर ब्याज दरें पिछले महीने के अंतिम कार्य दिवस को अमरीकी डालर के लिए तदनुरूप परिपक्वता अवधि पर लागू लाइबोर/स्वैप दरों से 100 आधार अंकों से अधिक नहीं होनी चाहिए (जबकि 16 सितंबर 2008 को कारोबार की समाप्ति से लाइबोर/स्वैप दरों से 50 आधार अंक अधिक दरें लागू थी)। उपर्युक्त के अनुसार तीन वर्ष तक की जमाराशियों के लिए निर्धारित की गयी ब्याज दरें, तीन वर्ष से अधिक की परिपक्वता अवधि की स्थिति में भी लागू हेंगी। ब्याज दरों में परिवर्तन उन एनआरई जमाराशियों पर भी लागू होगा, जिन्हें वर्तमान परिपक्वता अवधि के बाद नवीकृत किया जाएगा।"
एफसीएनआर (बी) खातों में धारित जमाराशियों पर ब्याज की दरें
15 अक्तूबर 2008 को भारत में कारोबार की समाप्ति से संविदाकृत सभी परिपक्वता अवधियों की एफसीएनआर (बी) जमाराशियों के संबंध में ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/तदनुरूप परिपक्वता अवधियों के लिए लागू लाइबोर/स्वैप दरों से 25 आधार अंक अधिक की उच्चतम दर के भीतर किया जाएगा (जबकि 16 सितंबर 2008 को कारोबार की समाप्ति से लाइबोर /स्वैप दरों से 25 आधार अंक कम दरें लागू थीं)। अस्थायी दर वाली जमाराशियों पर ब्याज का भुगतान संबंधित मुद्रा/परिपक्वता अवधि पर लागू स्वैप दरों से 25 आधार अंक अधिक की उच्चतम सीमा के भीतर किया जाएगा। अस्थायी दर जमाराशियों के लिए ब्याज पुनर्निर्धारण अवधि 6 महीने होगी।"
(आनंद सिन्हा)
कार्यपालक निदेशक