परिचालन क्षेत्र, शाखा प्राधिकरण नीति, विस्तार पटलों का खोला जाना /स्तरोन्नयन, एटीएम तथा कार्यालयों का स्थानांतरण / विभाजन / बंद किया जाना पर मास्टर परिपत्र
|
आरबीआई/2009-10/88 01 जुलाई 2009 सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक महोदय/महोदया परिचालन क्षेत्र, शाखा प्राधिकरण नीति, विस्तार पटलों का खोला जाना /स्तरोन्नयन, एटीएम तथा कृपया उपर्युक्त विषय पर 01 जुलाई 2008 का हमारा मास्टर परिपत्र शबैंवि.बीएल (पीसीबी) एमसी.सं. 14 /07.01.00/2008-09 (भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट /en/web/rbi/notifications/master-circulars पर उपलब्ध) देखें। संलग्न मास्टर परिपत्र में 30 जून 2009 तक के सभी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को समेकित तथा अद्यतन किया गया है। 2. कृपया इस मास्टर परिपत्र की प्राप्ति-सूचना इस विभाग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें। भवदीया (श्रीमती उमा शंकर) संलग्नक: यथोक्त |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: