प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र उधार – लक्ष्य और वर्गीकरण
भारिबैं/2015-16/241 18 नवंबर 2015 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक महोदय/महोदया, प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र उधार – लक्ष्य और वर्गीकरण उपर्युक्त विषय पर 16 जुलाई 2015 के हमारे परिपत्र सं. विसविवि.केंका.प्लान.बीसी.08/04.09.01/2015-16 द्वारा सूचित किया गया था कि गैर कारपोरेट किसानों को समग्र प्रत्यक्ष उधार के संबंध में पिछले तीन वर्षों की प्रणालीगत औसत उपलब्धि को शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा और इसके बाद से प्रत्येक वर्ष के प्रारंभ में अधिसूचित किया जाएगा। 2. एतदद्वारा सभी संबंधितों के ध्यान में यह बात लाई जाती है की वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र उधार के अंतर्गत उपलब्धियों की गणना के लिए लागू प्रणालीगत औसत आंकड़ा 11.57 प्रतिशत है। 3. ऐसे विदेशी बैंक जिनकी 20 से अधिक शाखाएं हैं, वे अपने द्वारा प्रस्तुत और रिज़र्व बैंक द्वारा अनुमोदित कार्य योजनाओं द्वारा मार्गदर्शित होते रहेंगे। भवदीय (टी.वी.राव) |