रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें
|
आरबीआई/2006-07/326 17 अप्रैल 2007 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय, रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें कृपया उपर्युक्त विषय पर 20 अक्तूबर 2006 का हमारा परिपत्र बैंपविवि.डीआईआर. (ईएक्सपी) सं. 37/ 04.02.01/2006-07 देखें ।
उपर्युक्त परिपत्र में दर्शायी गयी रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दरों की वैधता अब 31 अक्तूबर 2007 तक प्रचलित रहेगी । इस संबंध में बैंक का 12 अप्रैल 2007 का परिपत्र सं. एमपीडी. बीसी. 291/07.01.279/2006-07 देखें । लागू ब्याज दरें 17 अप्रैल 2007 के निदेश बैंपविवि. सं.बीसी. 79/04.02.01/2006-07 के अनुबंध में शामिल की गई हैं जो इस परिपत्र के साथ संलग्न है ।
भवदीय (पी. विजय भास्कर) बैंपविवि. डीआईआर (ईएक्सपी)बीसी.सं.79/04.02.01/2006-07 17 अप्रैल 2007 अग्रिमों पर ब्याज दरें
बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 21 और 35क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक इस बात से संतुष्ट होने पर कि ऐसा करना जनहित में आवश्यक और उचित है, इसके द्वारा निदेश देता है कि 1मई 2007 से रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दरें इस निदेश के साथ संलग्न अनुबंध में दर्शाये गये रूप में होंगी । (आनंद सिन्हा) अनुसूचित वाणिज्य बैंकों द्वारा दिए गए रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज की दरें
1 मई 2007 से 31 अक्तूबर 2007 तक लागू ब्याज की दरें निर्यात ऋण की निम्नलिखित श्रेणियों के लिए मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड (बीपीएलआर) से 2.5 प्रतिशत बिंदु कम प्रति वर्ष से अनधिक होंगी
टिप्पणी :: |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: