आरबीआई विज़िटिंग फेलो कार्यक्रम की घोषणा - आरबीआई - Reserve Bank of India
81314126
09 मार्च 2018 को प्रकाशित
आरबीआई विज़िटिंग फेलो कार्यक्रम की घोषणा
9 मार्च 2018 आरबीआई विज़िटिंग फेलो कार्यक्रम की घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक विदेशी केंद्रीय बैंकों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, विदेशी विश्वविद्यालयों और विदेशों में अन्य शोध निकायों के विशेषज्ञों के लिए "आरबीआई विज़िटिंग फेलो प्रोग्राम" की घोषणा करता है। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं संलग्न है। इच्छुक उम्मीदवार सीवी और अनुसंधान प्रस्ताव के साथ ईमेल के माध्यम से ईमेल कर सकते है। जोस जे.कट्टूर प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/2413 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?