कार्यपालक निदेशक
श्रीमती सोनाली सेन गुप्ता
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने श्रीमती सोनाली सेन गुप्ता को 9 अक्तूबर 2025 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्रीमती सोनाली सेन गुप्ता बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय में कर्नाटक के लिए क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थीं।
श्रीमती सोनाली सेन गुप्ता को रिज़र्व बैंक में वित्तीय समावेशन, मानव संसाधन प्रबंधन, बैंकिंग विनियमन और पर्यवेक्षण के क्षेत्रों में काम करने का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने जी20 - वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी (जीपीएफआई) और ओईसीडी - वित्तीय शिक्षा संबंधी अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क (आईएनएफई) में भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतिनिधित्व किया है और राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफई) के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कई अन्य आंतरिक और बाह्य समितियों के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है। वह इण्डियन ओवरसीज़ बैंक के बोर्ड में भारतीय रिज़र्व बैंक की नामित निदेशक हैं।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्रीमती सोनाली सेन गुप्ता, उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण विभाग, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग, निरीक्षण विभाग तथा विधि विभाग का कार्य देखती हैं।
श्रीमती सोनाली सेन गुप्ता बैंकिंग और वित्त में एमबीए के साथ स्नातकोत्तर हैं। वे आईआईबीएफ की सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं।
संपर्क विवरण
-
भारतीय रिज़र्व बैंक
16वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह रोड,
मुंबई - 400 001 -
+91-22-22610709
-
edssg[at]rbi[dot]org[dot]in
श्रीमती सोनाली सेन गुप्ता, कार्यपालक निदेशक के विभाग
पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची
श्री अविरल जैन
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री अविरल जैन को 01 अक्तूबर 2024 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व श्री जैन महाराष्ट्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
श्री जैन को पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंधन, विदेशी मुद्रा विनियमन और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री जैन, 1. विधि विभाग, 2. परिसर विभाग का कार्यभार संभालते हैं।
श्री जैन अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। उनके पास एएमएल/ केवाईसी और पूंजी बाजार में सर्टिफिकेट भी है और वे आईआईबीएफ के प्रमाणित एसोसिएट हैं।
श्री एस.सी. मुर्मू
-
1 नवंबर 2019 - 8 अक्तूबर 2025
डॉ. राजीव रंजन
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 02 मई 2022 से डॉ. राजीव रंजन को कार्यपालक निदेशक (का.नि.) के रूप में नियुक्त किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, डॉ रंजन मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी परामर्शदाता और मौद्रिक नीति समिति के सचिव के रूप में कार्यरत थे।
डॉ. रंजन को मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति, वस्तु क्षेत्र, बाह्य क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों सहित समष्टि आर्थिक नीति और अनुसंधान में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने मौद्रिक नीति विभाग, आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग, बाह्य निवेश और परिचालन विभाग तथा अंतर्राष्ट्रीय विभाग सहित आरबीआई के विभिन्न विभागों में काम किया है। उन्होंने तीन वर्ष तक सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान में आर्थिक नीति विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ. रंजन मौद्रिक नीति विभाग (एमपीडी) का कार्यभार संभालेंगे।
डॉ. रंजन मौद्रिक नीति समिति के पदेन सदस्य के रूप में भी कार्य करेंगे।
डॉ. रंजन ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएच.डी. और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।
श्री जयन्त कुमार दाश
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 अक्तूबर 2020 से श्री जयन्त कुमार दाश को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री जयन्त कुमार दाश पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
श्री दाश ने तीन दशकों की अवधि में भारतीय रिज़र्व बैंक में मुद्रा और ऋण प्रबंधन, निक्षेप बीमा और बैंकिंग/गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण क्षेत्रों में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री दाश विनियमन II विभाग का कामकाज संभालेंगे।
श्री दाश के पास उन्नत प्रबंधन, राजकोष प्रबंधन, धोखाधड़ी अन्वेषण, डेटा एनालिटिक्स, साइबर कानून और वित्तीय भ्रष्टाचार से निपटने में व्यवसायी योग्यता के अलावा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर मास्टर डिग्री भी है।
श्री मनीष कपूर
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 3 अक्तूबर 2023 से श्री मनीष कपूर को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी परामर्शदाता और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे।
भारतीय रिज़र्व बैंक में लगभग तीन दशकों की अवधि के दौरान, श्री कपूर ने भारतीय रिज़र्व बैंक में आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग तथा मौद्रिक नीति विभाग में समष्टि आर्थिक और नीति अनुसंधान तथा मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यपालक निदेशक के परामर्शदाता के रूप में भी कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज संभालेंगे।
श्री मुनीश कपूर के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री है और वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट (सीएआईआईबी) हैं।